• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

अटल एफडीपी में मशीन लर्निंग, हेल्थ केयर एवं योग के विषयों पर व्याख्यान आयोजित।

Published on: 21 Nov 2025

अटल एफडीपी में मशीन लर्निंग, हेल्थ केयर एवं योग के विषयों पर व्याख्यान आयोजित।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में चल रहे छह दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) में मशीन लर्निंग एवं हेल्थ केयर एवं योग के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तीसरे दिन व्याख्यान के मुख्य वक्ता डा. नन्हे सिंह, एनएसयूटी, दिल्ली ने "एप्लीकेशन ऑफ मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन हेल्थकेयर" के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता स्वास्थ्य सेवाओं के बहुत से उपकरणों एवं कार्य शैली में बहुत उपयोगी है।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर मुनिश्वर राय, मुलाना, ने “Mental and Physical fitness of faculty by Yoga and Meditation” विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने समझाया कि योग और ध्यान द्वारा संकाय के मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस कैसे उपयोगी हैं।

कार्यक्रम के चौथे दिन के व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ. नितिन सैनी, वरिष्ठ सलाहकार, TCS नई दिल्ली ने मशीन लर्निंग व प्रिसीजन टेक्नोलॉजी के उपयोग से हेल्थकेयर मॉनिटरिंग पर व्याख्यान दिया।

द्वितीय सत्र में सुश्री ज्योत्सना सिन्हा, प्रोग्राम डायरेक्टर, TCS नई दिल्ली ने बिग डेटा, एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर सत्येंद्र बल ने कहा कि यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई व प्रिसीजन टेक्नोलॉजी के व्यावहारिक उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर पर सह-संयोजक प्रोफेसर पंकज त्यागी, संकाय सदस्य डॉ. अशोक, डॉ. श्रुति, डॉ. नवीन, डॉ. संगीता, डॉ. प्रिया, डॉ. अमित और वित्त अधिकारी श्री अनिल कुमार सहित विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।